एससीबी ग्रुप आफ कालेज में संविधान दिवस एवं वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया।
रामू राजवंशी
मिश्रित के कुतुबनगर रोड नहर चौराहे पर स्थित एससीबी ग्रुप आफ कालेज में संविधान दिवस एवं वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला जज सीतापुर भागीरथी वर्मा एवं अपर जिला जज नरेन्द्र त्रिपाठी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो०डाँ सी.पी. सिंह.विधि संकाय लखनऊ विश्व विद्यालय.ने की।मुख्य वक्ता के रूप में एस.एस.उपाध्याय,पूर्व विधि परामर्शी राज्यपाल उपस्थित रहे।विशिष्ट अतिथि एम.एल.सी.पवन सिंह चौहान प्रो.डाँ कमाल अहमद,प्रो0 आनंद विश्कर्मा,ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पान्डेय,अपर पुलिस अधीक्षक.प्रवीणरंजनसिंह,
इस्पेक्टर शैलेन्द्र श्रीवास्तव,पूर्व विधायक अनूपगुप्ता,रामगोपाल अवस्थी,अजय भार्गव,मनोज पान्डेय उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त विद्यालय की प्रबंधिका डाँ. रिन्टू सिंह एवं अध्यक्ष महन्त सियाराम दास मौजूद रहे।प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए समस्त विभागाध्यक्षो एवं विद्यालय के समस्त स्टाप एवं आये हुऐ अगुन्तुको को प्रशस्तिपत्र एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर के अभिभावकों एवं अतिथियों का मनमोह लिया एवं खूब तालियां बटोरी।एम.एल.सी पवन सिंह चौहान ने कहा कि विकास में शिक्षा का विशेष योगदान है। समाज जितना शिक्षित होगा वही आगे बढेगा।केंद्र व प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने का काम कर रही है।सरकार की मंशा है कि सभी लोग शिक्षित हो।उन्होंने छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान स्वागत गीत,पुराने हिन्दी रीमेक्स डांस,सविधान दिवस,देश भक्ति थीम,हनुमान चालीस आदि नृत्य प्रस्तुत किये।विनीत तिवारी, रामकिशोर वर्मा,विजेंद्र मौर्य, नैमिष गुप्ता,अंकुर मिश्रा,अजय शुक्ला,अनुज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?