भ्रष्टाचार करने के लिए बिना प्राकलन बोर्ड लगाए ही हो रहे सभी विकाश कार्य
रामू राजवंशी
मिश्रिख सीतापुर / एक तरफ भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने की सरकार जहां पुरजोर कवायद कर रही है। वही मिश्रिख विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत जशरथपुर नियम विपरीत मानक विहीन विकास कार्य करने का रिकॉर्ड तोड़ने में लगी हुई है। ब्लॉक के जिम्मेदार कोई सटीक जवाब नहीं दे पा रहे हैं सरकारी धन में बंदर बांट के जरिए जमकर चूना लगाया जा रहा है किस योजना में किस संस्था द्वारा कितने धन से कार्य कराये जा रहे है ग्रामीणों को कोई जानकारी ही नहीं मिल पा रही है ऐसे में कैसे हो पाएगा गुणवत्ता परक कार्य? जिसकी तरफ जिला प्रशासन और प्रदेश शासन को इस बात की गंभीरता पूर्वक जांच करने की आवश्यकता है कि नौ मजरों वाली ग्राम पंचायत जशरथपुर में विकास कार्यों के लिए वर्तमान प्रधान रामपाल के कार्यकाल में विकास कार्यो के लिए कितना धन आवंटित किया गया और ग्राम पंचायत के मजरों पुरवो में कितने धन से क्या-क्या विकास कार्य कराए गए हैं इतना ही नहीं हर - घर पेयजल पहुँचाने के लिए गांव सभा के एक माजरा करियाडीह में रोड के पूरब पानी टंकी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है यह कार्य कौन सी संस्था द्वारा कराया जा रहा है और कितने धन से हो रहा है यह निर्माण कार्य संबंधी प्राकलन बोर्ड नियम अनुसार नहीं लगाया गया है जबकि नियमतः सरकारी धनराशि से निर्माण कार्य स्थल पर कार्य शुरू करने से पहले प्राकलन बोर्ड लगवाए जाने का नियम है। ब्लॉक से लेकर ग्राम पंचायत तक इस बात की जवाब देही कोई अपने सिर लेने को तैयार ही नहीं है इतना ही नहीं इसी ग्राम पंचायत के मुख्य गांव जशरथपुर में ग्राम के पश्चिम अकबरपुर जाने वाले मार्ग के किनारे बीते समय में ग्राम सभा का सामुदायिक शौचालय निर्मित कराया गया था जिसका प्राकलन बोर्ड लंबा अरसा गुजर जाने के बाद भी अभी तक मौके पर नहीं लगवाया गया है ग्रामीणों को यह जानकारी अभी भी नहीं हो पा रही है कि किस योजना में कितनी सरकारी धनराशि से किस संस्था द्वारा इस सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया और इसके कार्य करने वाले मजदूरों को दैनिक क्या मजदूरी दी गई इतना ही नहीं ग्राम पंचायत के इसी गांव में स्थित सामुदायिक शौचालय के पूरब कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है यह कार्य कितने धनराशि से होना प्रस्तावित है किस योजना में इसका निर्माण कार्य हो रहा है इस निर्माण कार्य का मानक क्या है संबंधी प्राक्कलन बोर्ड निर्माण स्थल पर नहीं लगाया गया है ग्राम पंचायत से लेकर ब्लॉक के जिम्मेदार लोग जानकारी देने से कतरा रहे हैं कहना गलत ना होगा कि माजरा जशरथपुर में बना सामुदायिक शौचालय ग्राम पंचायत के अन्य मजरो क्रमशः करियाडीह, करमसेपुर , इसी गांव का पुरवा , गुफ्फा पुरवा, शंकरपुर, रामनगर , नई बस्ती के निवासियों के लिए पूरी तरह से अनुपयुक्त और इतनी दूरी पर है कि इस सामुदायिक शौचालय का लाभ ले ही नहीं सकते इसी तरह ग्राम करियाडीह में बनवाई जा रही पानी की टंकी ग्राम पंचायत के अन्य मजदूरों में वाटर सप्लाई क्या पहुंचा भी पाएगी इसी तरह जशरथपुर गांव में बना रहे कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र तक कई - कई किलोमीटर पर स्थित ग्राम पंचायत के अन्य मजरों का कूड़ा इस केंद्र तक कैसे पहुंचेगा ग्रामीणों के सामने गंभीर यक्ष प्रश्न बना हुआ है गौरतलब है कि ग्राम जशरथपुर में ही बने पंचायत भवन तक पहुंच पाना ग्राम पंचायत के मजरा निवासियों के लिए जब दूह और दुष्कर बना हुआ है तो होने वाले विकास कार्यों के केंद्रो से ग्राम पंचायत के अन्य मजरों को किस मानसिकता के चलते जिम्मेदारों द्वारा किया जा रहा है महरूम इतना ही नहीं ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के लिए आवंटित भारी भरकम सरकारी धनराशि ब्लॉक कार्यालय प्रांगण में बने भवनों तालाब , शौचालय , मीटिंग हॉल आदि के
सौंदर्यकरण पर खर्च की जा चुकी है जबकि यहां के मजरे आज भी विकास को तरस रहे हैं क्या संबंधित प्रशासन और जिला प्रशासन तथा प्रदेश शासन इस ओर ध्यान देकर गंभीरता से जांच कराने और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की पहल करेगा लोगों में अनुउत्तरित प्रश्न बना हुआ है।
What's Your Reaction?