ग्राम नगवाजैराम में धूमधाम से मनाया संविधान दिवस
रामू राजवंशी
मिश्रिख/सीतापुर संदना क्षेत्र के ग्राम नगवाजयराम में डॉ बी आर अंबेडकर बौद्ध विहार में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मोमबत्ती जलाकर ग्राम प्रधान सुदर्शन लाल भारती ने संविधान दिवस धूमधान से मनाया l प्रधान सुदर्शन लाल भारती ने ग्रामवासियों को बताया कि हर साल 26 नवंबर को राष्ट्रीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। मैं भारत का संविधान हूं। तुमको राह दिखाता हूं। पथ की सारी बारीकी को बारीकी से सिखलाता हूं। उलझे न भारत का कोई, सदा जतन यह करता हूं। रातों के अंधकार में भी, मैं दीपक सदा जलाता हूं। मैं भारत का संविधान हूं, तुमको राह दिखाता हूं। उक्त मौके पर सदस्य जिला पंचायत सुनीत देवी,नरेशचंद्र भारती, अखंड आनंद भारती, विजय भारती, राजेश कनौजिया,अशोक कनौजिया,कमलेश कुमार, नन्हके राठौर, कन्हैयालाल, लवकुश राठौर,
What's Your Reaction?