मिश्रिख में चल रहे निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए मतदाताओं को रिझाने के लिए बांटी जा रही मिठाई और लिफाफे
सीतापुर/ वर्तमान समय में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर जनपद के नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के विभिन्न वार्डों में जहां गहमागहमी का माहौल बना हुआ है अध्यक्ष और सभासद पदों के प्रत्याशी जन समर्थन जुटाकर अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ने के लिए साम-दाम-दंड-भेद की नीतियां अपनाकर अपना टेंपो हाई करने में लगे हुए हैं कहीं दावतो का दौर जारी है तो कहीं लिफाफे बांटकर संबंधित क्षेत्र के नगरीय मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए नगर निकाय प्रत्याशियों और उनके समर्थकों द्वारा पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं उपरोक्त अभी कथन को साबित करती हुई मिश्रिख नगर पालिका परिषद अंतर्गत नगर क्षेत्र के दधीच कुंड तीर्थ प्रांगण की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव अपने पारिवारिक भाई नंदकिशोर की पत्नी श्रीमती सुमन भार्गव जो नगर पालिका परिषद मिश्रिख नैमिषारण्य क्षेत्र में निजी निवास ना होने के बावजूद भी एन केन प्रकारेण इस निकाय से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी बनी है के साथ मौजूद होकर भगवाधारी वोटरों को मिठाई और लिफाफे बांट रहे हैं वायरल फोटो मतदाताओं को रिझाकर अपने पक्ष में करने की ओर खुलेआम इशारा कर रही हैं कहना गलत ना होगा कि मिश्रिख नैमिषारण्य नगर पालिका परिषद क्षेत्र में इतना सब कुछ खुलेआम हो रहा है फिर भी पता नहीं कहां ओझल है चुनाव आचार संहिता का अनुपालन कराने वाले पर्यवेक्षणीय अधिकारी जिसकी तरफ जिला निर्वाचन अधिकारी सहित प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त को गंभीरता से जांच करा कर कार्यवाही करने की आवश्यकता है ताकि निकाय निर्वाचन प्रलोभन और भ्रष्टाचार से मुक्त हो सके।
What's Your Reaction?