किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बीज भंडार के प्रभारी पर मान हानि का लगाया आरोप।

रामू राजवंशी

Nov 24, 2024 - 07:58
 0  10
किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बीज भंडार के प्रभारी पर मान हानि का लगाया आरोप।
ज्ञापन देते किसान

मिश्रिख सीतापुर / किसानों ने थाना समाधान दिवस में ज्ञापन देकर मिश्रिख ब्लाक में सरकारी कृषि बीज भंडार के प्रभारी पर मानहानि होने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बीते 20 नवम्बर को बीज भण्डार प्रभारी महेन्द्र कुमार पुत्र हजारी मिश्रिख ब्लाक परिसर में बीज वितरण कर रहा था। छोटे किसानों के आधार कार्ड जमा करवाकर भी बीज नही देता था। तथा बडे प्रभाव शील किसानों को काफी बोरियां बीज की दे दिया था। जिसका बीडियो भी किसानों के पास मौजूद है। जिसकी सूचना किसानों नेउप जिलाधिकारी मिश्रिख व तहसीलदार को दूर भास और खण्ड विकास अधिकार मिश्रिख को उक्त प्रकरण के सम्बंध में अवगत कराया था। उसी दिन विनीत व वीपछी कप्यूटर आपरेटर ताला डालकर गये थे तथा दूसरे दिन मुबह 10 बजे कार्यालय पुनः गये तो बीज प्रभारी महेन्द्र कुमार बैठा मिला मौके पर रजिस्टर मेज पर रखे थे, जिसका वीडियो मौजूद है। जो बीज प्रभारी महेन्द्र कुमार ने थाना मिश्रिख में प्रार्थना पत्र देकर किसानों पर आरोप लगाया है। वह असत्य निराधार है जिससे किसानों और संगठन के पदाधिकारियों की मानहानि हुई है। जिसकी क्षतिपूर्ति किसानों ने केन्द्र प्रभारी महेन्द्र कुमार से दिलाये जाने की मांग की है। इस मौके पर गेदनलाल , जगन्नाथ , सुधीर कुमार , रामसिंह जिलाध्यक्ष , पुस्पेन्द्र ,सुमन आदि किसान मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ramu मैं एक समाचार रिपोर्टर हूँ जो समाचार को तलाशता है, लिखता है और उसे समझाता है। मेरा मकसद लोगों को सही जानकारी देना है ताकि वे समय से पहले जान सकें कि क्या हो रहा है और उसका क्या महत्व है। मैं सभी विषयों पर लिखता हूँ, लेकिन मेरा विशेष ध्यान राजनीति, सामाजिक विषय और आर्थिक मुद्दों पर होता है। मेरे लेखों का लक्ष्य समाज को जागरूक करना है और सही जानकारी देना है।