युवा साथी टीम द्वारा बहुजन एकता सम्मेलन हुआ संपन्न l

रामू राजवंशी

Nov 10, 2024 - 18:12
 0  14
युवा साथी टीम द्वारा बहुजन एकता सम्मेलन हुआ संपन्न l

मिश्रिख/ सीतापुर मिश्रिख क्षेत्र के ग्राम नगवाजैयराम में बहुजन एकता सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजन किया गया l सम्मेलन में संगीत प्रस्तुति के लिए बहुजन भीम मिशन गीत गायिका व गायक सोनाली राव, तारकेश्वर राव टंडन ने जय भीम बोलो मूलनिवासी गाने पर श्रोताओं को झकझोर देने का काम किया।बाराबंकी से आए आल्हा गायक रघुनाथ टेलर व उनके साथी के द्वारा बहुत ही सुन्दर बाबा साहब की जीवनी पर आधारित आल्हा के माध्यम से आल्हा गायन प्रस्तुत कियाl सम्मेलन में रेखा आर्या ने संबोधित करते हुए कहा कि जबतक बहुजन समाज एक नहीं होंगे तब तक समाज का भला होने वाला नहीं, इसी क्रम में सभी वक्ताओं ने भगवान बुद्ध व बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ,संविधान,कांशीराम साहब और बहुजन महापुरषों पर आपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का सफल संचालन पूजा गुलाटी युवा साथी टीम के द्वारा किया गया।कार्यक्रम संपन्न होने पर युवा साथी टीम के द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक सुदर्शन लाल भारती प्रधान, सुनीता देवी सदस्य जिला पंचायत ,दुर्गेश चौधरी, सतीश कुमार मौर्य, हरिनंदन मौर्य, रामविलास, शैलेन्द्र आर्या,अमित गौतम, महेश प्रसाद, मोहम्मद तारिक,ओंकारनाथ पुष्कर,वेदप्रकाश,सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ramu मैं एक समाचार रिपोर्टर हूँ जो समाचार को तलाशता है, लिखता है और उसे समझाता है। मेरा मकसद लोगों को सही जानकारी देना है ताकि वे समय से पहले जान सकें कि क्या हो रहा है और उसका क्या महत्व है। मैं सभी विषयों पर लिखता हूँ, लेकिन मेरा विशेष ध्यान राजनीति, सामाजिक विषय और आर्थिक मुद्दों पर होता है। मेरे लेखों का लक्ष्य समाज को जागरूक करना है और सही जानकारी देना है।