श्यामा कुमार मौर्य बने भारतीय किसान मंच के जिला मीडिया प्रभारी
रामू राजवंशी
मिश्रिख/सीतापुर भारतीय किसान मंच के तत्वाधान में बुधवार को मिश्रिख के ग्राम घरवासपारा में पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर एक बैठक आयोजित की गई l इस अवसर पर भारतीय किसान मंच की जिला कार्यकारिणी व तहसील कार्यकारिणी का गठन किया गया l बैठक में जिलाध्यक्ष गंगाराम यादव व प्रदेश प्रभारी मोहित मिश्रा के द्वारा श्यामा कुमार मौर्य को भारतीय किसान मंच का जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया,वही तहसील की कार्यकारिणी में तहसील अध्यक्ष अम्बरीष कनौजिया के द्वारा रोहित राजवंशी को तहसील उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया l श्यामा कुमार मौर्य के जिला मीडिया प्रभारी व रोहित राजवंशी तहसील उपाध्यक्ष बनने पर प्रदेश प्रभारी मोहित मिश्रा व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया l इस बैठक में लाल राजवंशी, रंजीत राजवंशी सदस्य क्षेत्र पंचायत, ज्ञानेंद्र सिंह ,विशाल त्रिपाठी ,मनोहर लाल, सरोज राजवंशी,मोहित राजवंशी जगदीश राठौर,मदन राजवंशी, विनय सिंह चौहान, सोमपाल यादव, मायाराम यादव,नीरज राजवंशी,कुलदीप,मूलचंद भानु, अजयपाल,एवं बहुत से किसान कार्यक्रम में उपस्थित रहे।।
What's Your Reaction?