चुनावी पाठशाला में मिश्रिख तहसील और ब्लॉक प्रशासन ने मतदान अवश्य करने की दिलाई शपथ।
चुनावी पाठशाला में मिश्रिख तहसील और ब्लॉक प्रशासन ने मतदान अवश्य करने की दिलाई शपथ।
मिश्रिख/जनपद के विकास क्षेत्र मिश्रिख की ग्राम पंचायत जसरथपुर के एक मजरा करमसेपुर के प्राथमिक विद्यालय में तहसील और ब्लॉक प्रशासन द्वारा आज ग्रामीण मतदाताओं के लिये चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया। आयोजित इस चुनावी पाठशाला में आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कैसे करें और इस कार्य में आने वाली कठिनाइयां तथा उनके समाधान के विषय पर शिक्षक के रूप में शामिल हुये उप जिला अधिकारी पंकज सक्सेना,खण्ड विकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह,सहायक विकास अधिकारी पंचायत ब्रेम कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी कपिल देव द्विवेदी तथा ग्रामपंचायत सचिव धीरेन्द्र कुमार ने शिक्षार्थी के रुप में उपस्थित लगभग एक सैकड़ा ग्रामीण महिला- पुरुष मतदाताओं को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई और इस कार्य में आने वाली कठिनाइयों तथा उनके निदान विषय पर विस्तृत जानकारी दी। आयोजित इस चुनावी पाठशाला में लगभग सभी वक्ताओं ने मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई।
What's Your Reaction?