मिश्रिख ब्लाक की रामशाला ग्राम पंचायत में कागजों पर हो रहा बंधा निर्माण सैकड़ो मजदूरों की लगाई जा रही फर्जी हाजिरी।

मिश्रिख ब्लाक की रामशाला ग्राम पंचायत में कागजों पर हो रहा बंधा निर्माण सैकड़ो मजदूरों की लगाई जा रही फर्जी हाजिरी।

May 1, 2024 - 11:21
 0  20
मिश्रिख ब्लाक की रामशाला ग्राम पंचायत में कागजों पर हो रहा बंधा निर्माण सैकड़ो मजदूरों की लगाई जा रही फर्जी हाजिरी।
पोर्टल पर अपलोड की गई फर्जी फोटो
मिश्रिख ब्लाक की रामशाला ग्राम पंचायत में कागजों पर हो रहा बंधा निर्माण सैकड़ो मजदूरों की लगाई जा रही फर्जी हाजिरी।

मिश्रिख / आगामी 13 को यहां होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश शासन के नुमाइंदे जहां काफी तनमयता से लगे हुए हैं वही मिश्रिख विकास क्षेत्र की तमाम ग्राम पंचायत के लघ्घड़ प्रधान मनरेगा कार्यों को कागजों पर फर्जी दिखाकर मजदूरी धनराशि जिम्मेदारों के साथ बंदर बांट करके डकारने में लगे हुए हैं ज्ञातव्य हो कि उपरोक्त बातों की पुष्टि करता हुआ चौंकाने वाला एक मामला मिश्रिख ब्लाक की ग्राम पंचायत रामशाला का प्रकाश में आया है गोमती नदी के तलहटी में बसी इस ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत बीते 22 अप्रैल से गांव निवासी रामासरे के खेत के निकट नदियासे के जंगली इलाके में बंधा निर्माण कार्य ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक और ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा है लेकिन अधिकांश ग्रामीणों को यह पता ही नहीं है जंगली खेत में कहां बन रहा है बंधा मजेदार बात तो यह है कि इस कार्य में 22 अप्रैल से प्रतिदिन 99 मजदूर कार्य पर दिखाकर रोजगार सेवक द्वारा हाजरी लगाई जा रही है मनरेगा के तहत हो रहे इस कार्य का मौके पर सत्यापन के लिए यह संवाददाता जब रामशाला गांव पहुंचा वहां जरिये मोबाइल प्रधान से यह पूछने की बंधा निर्माण कार्य कहां हो रहा है तो उसने कहा कि आज हमारी तबीयत खराब है और रोजगार सेवक के लड़के की तबीयत खराब है आज कार्य नहीं चल रहा है जब उससे यह कहा गया की 99 मजदूरों की बंधा निर्माण में हाजिरी तो आज भी लगाई गई है और तुम कह रहे हो कि काम नहीं चल रहा है तो प्रधान ने कहा कि कल मिलोगे तब बताएंगे उससे जब यह कहा गया कि कई दिनों से बंधा निर्माण हो रहा है वह जगह तो बताओ देखना है तो वह फोन पर बार-बार यही कहता रहा की बहुत बड़ा जंगल है तुम ढूंढ नहीं पाओगे मामले में ग्राम पंचायत सचिव हरीश कुमार से जब मनरेगा कार्य को इस फर्जी वाड़े की बात कही गई तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो आज की हाजिरी कैंसिल करा देंगे मामले में पूछने पर ब्लॉक में कार्यरत एपियो विकास श्रीवास्तव का कहना था कि अगर ऐसा है तो संबंधित लोगों पर कार्यवाही कराएंगे गौरतलब है कि इस तरह से मिश्रिख ब्लाक की ग्राम पंचायतों में होने वाले मनरेगा कार्य में जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है और मजदूरों के हेरफेर की विधा के चलते फर्जी हाजिरी लगाकर कुशल और अकुशल श्रमिकों की दैनिक मजदूरी का आहरण करके जिम्मेदारों द्वारा डकारी जा रही है लाखों रुपए की भारी भरकम धनराशि तथा कागजी विकास कार्यों से चाक चौबंद हो रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ramu मैं एक समाचार रिपोर्टर हूँ जो समाचार को तलाशता है, लिखता है और उसे समझाता है। मेरा मकसद लोगों को सही जानकारी देना है ताकि वे समय से पहले जान सकें कि क्या हो रहा है और उसका क्या महत्व है। मैं सभी विषयों पर लिखता हूँ, लेकिन मेरा विशेष ध्यान राजनीति, सामाजिक विषय और आर्थिक मुद्दों पर होता है। मेरे लेखों का लक्ष्य समाज को जागरूक करना है और सही जानकारी देना है।