मिश्रिख ब्लाक परिसर में बिना प्रचार प्रसार के किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन किसान नेता ने खड़ा किया प्रस्न चिन्ह।
मिश्रिख सीतापुर / एक तरफ देश और प्रदेश की सरकारें किसानों के हित में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्य करने में तत्पर होकर जहां किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में तमाम प्रकार की योजनाएं परियोजनाएं संचालित कर रही है वही मिश्रिख विकासखंड परिसर में आज शनिवार को एक किसान गोष्ठी का आयोजन कृषि विभाग द्वारा कराया गया जिसका क्षेत्र में प्रचार प्रसार ना होने के कारण कार्यक्रम में किसानों की उपस्थिति नगण्य ही रही दूसरी तरफ आयोजित इस गोष्ठी की अध्यक्षता मिश्रिख सांसद अशोक रावत द्वारा किए जाने के कारण ब्लॉक के लोगों ने अपने मुंह लगे कुछ प्रधानों के साथ ही खसुल खास लोगों को आनन फानन में आयोजित कार्यक्रम में भीड़ जुटाने का प्रयास किया गया मजेदार बात तो यह है कि पंडाल में पड़ी खाली कुर्सियों को देखकर कहीं भाजपा सांसद की भृकुटिया ना तन जाए इसलिए ब्लॉक में कार्यरत सभी छोटे-बड़े कर्मचारी सेक्रेट्रियों द्वारा प्राइवेट तौर पर अपने कार्यालय में लगाए गए लोगों के साथ ही ब्लॉक में कार्य कराने आए लोगों को किसान बनाकर खाली कुर्सियों पर बैठा दिया गया ताकि कार्यक्रम में अच्छी खासी भीड़ दिखाई दे दूसरी तरफ भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय किसान रामराखन मौर्य ने आयोजित इस गोष्ठी का क्षेत्र में कोई प्रचार प्रसार ना होने का आरोप लगाते हुए गोष्टी पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है कुल मिलाकर ब्लॉक परिसर में आयोजित यह किसान गोष्ठी कागजी खानापूर्ति करने का माध्यम ही साबित हुई है जिसकी तरफ जिला प्रशासन और प्रदेश शासन को जांच करा कर कड़ी कार्यवाही किए जाने की आवश्यकता है ताकि आयोजनों के नाम पर फर्जी कोरम पूरा करने की विधा पर अंकुश लग सके।
What's Your Reaction?