2500% रिटर्न, 7.10 लाख करोड़ का ऑर्डर, रेलवे के लिए कामकाज करने वाली यह कंपनी कर देगी मालामाल!

14 मई 2021 को जुपिटर वैगंस के शेयर ₹18 के निचले स्तर पर थे जो 10 मई 2024 को 488 रुपए के लेवल को पार कर चुके हैं.

May 13, 2024 - 00:08
 0  11
2500% रिटर्न, 7.10 लाख करोड़ का ऑर्डर, रेलवे के लिए कामकाज करने वाली यह कंपनी कर देगी मालामाल!

नई दिल्ली: Jupiter Wagons Ltd: शेयर बाजार के निवेशकों को 2500 फीसदी का रिटर्न देने वाली रेलवे कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ समय से विदेशी निवेशकों की भारी दिलचस्पी देखी जा रही है. मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली रेलवे के लिए कामकाज करने वाली इस कंपनी के पास 7. 10 लाख करोड रुपए का ऑर्डर बुक मौजूद है. पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए जूपिटर वैगंस लिमिटेड ने शानदार तिमाही नतीजे जारी किए हैं. शानदार तिमाही नतीजे के बाद कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 15 फ़ीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई. इसके साथ ही रेलवे की इस कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं.

Jupiter Wagons Ltd q4 result

कंपनी का रेवेन्यू 1115 करोड रुपए पर रहा है और इसमें साल दर साल आधार पर 57 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. जूपिटर वैगंस लिमिटेड इस समय रेलवे वैगन, वैगन कंपोनेंट, अवेलेबल सीएमएस, क्रॉसिंग और लोड बॉडी बनाने के कामकाज में शामिल है. कंपनी कमर्शियल व्हीकल और कंटेनर के लिए यह सब कामकाज करती है. जूपिटर वैगंस लिमिटेड की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कोलकाता, जबलपुर, जमशेदपुर, इंदौर और हिमाचल प्रदेश के बद्दी में है. जूपिटर वैगंस के पास 9600 वैगन सालाना बनाने की कैपेसिटी है. कंपनी के पास फाउंड्री शॉप भी है जिसमें वैगन के कंपोनेंट बनाए जाते हैं.

एफ़आईआई बढ़ा रहे हिस्सेदारी

विदेशी निवेशकों ने पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. इस समय जूपिटर वैगंस के पास 7.10 लाख करोड रुपए का ऑर्डर बुक मौजूद है. जूपिटर वैगंस के शेयरों ने निवेशकों को पिछले 3 साल की अवधि में बंपर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है. इस अवधि में कंपनी के शेयर ₹18 के निचले लेवल से 488 रुपए के उच्च स्तर तक पहुंच चुके हैं. 14 मई 2021 को जुपिटर वैगंस के शेयर ₹18 के निचले स्तर पर थे जो 10 मई 2024 को 488 रुपए के लेवल को पार कर चुके हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ramu मैं एक समाचार रिपोर्टर हूँ जो समाचार को तलाशता है, लिखता है और उसे समझाता है। मेरा मकसद लोगों को सही जानकारी देना है ताकि वे समय से पहले जान सकें कि क्या हो रहा है और उसका क्या महत्व है। मैं सभी विषयों पर लिखता हूँ, लेकिन मेरा विशेष ध्यान राजनीति, सामाजिक विषय और आर्थिक मुद्दों पर होता है। मेरे लेखों का लक्ष्य समाज को जागरूक करना है और सही जानकारी देना है।