ब्लाक की चर्चित ग्राम पंचायत बर्मी में बड़े फर्जी वाड़े की खुली पोल।
मनरेगा कार्यो में हो रहा फर्जी वाड़ा
मिश्रिख सीतापुर / विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में मनरेगा धनराशि से कराए जाने वाले कार्यों में मजदूरी के नाम पर जमकर खेल किया जा रहा है कार्य में कब मजदूर लगाकर ऑनलाइन हाजिरी अधिक दिखाई जा रही है मामले में ब्लॉक प्रशासन पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं उपरोक्त क्रम में मिली जानकारी की पुष्टि करने के लिए जाने पर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बर्मी में सब कुछ उजागर होकर सामने आ गया ग्राम पंचायत बर्मी में मनरेगा द्वारा निर्मित पार्क और संचालित गौशाला को लेकर जनपद ही नहीं प्रदेश के अधिकारियों में अपनी पहचान बनाए हुए हैं यहाँ गौशाला में भूसा स्टोर निर्माण को लेकर पिछले कई दिनों से 20 मजदूरों की ऑनलाइन फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है लेकिन आज निरीक्षण के दौरान एक राजमिस्त्री और चार अन्य मजदूर ही कार्य करते पाए गए शेष का कहीं अता-पता नहीं था जबकि आज रोजगार सेवक अमित कश्यप के द्वारा 20 मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई गयी जो क्रमशः मिहिलाल, नंदलाल, अंकित ,रामजी ,रुक्मणी, विसुनी देवी, बबली, रवि शर्मा मनोज कुमार , अजय शर्मा , शांतन, विनीता, चरंजू ,खुशीराम पुष्पा देवी, राकेश कुमार , राममिलन, सरवन ,शिवरानी ,मयंक की हाजिरी लगाई गई इस मामले की हकीकत जब ब्लॉक में कार्यरत एपियो विकास श्रीवास्तव को बताई गयी तो उन्होंने कहा कि हम खंड विकास अधिकारी की संज्ञानता में सब कुछ लाकर फर्जी हाजिरी लगाने वालों पर कार्यवाही कराएंगे।
What's Your Reaction?