लाखों रुपए सरकारी धनराशि निकालकर कर लिया बंदर बांट जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान।

ब्लाक में चल रहा धन हड़पो अभियान

Mar 3, 2024 - 15:19
 0  53
लाखों रुपए सरकारी धनराशि निकालकर कर लिया बंदर बांट जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान।
रास्ते में जलभराव की समस्या

मिश्रिख सीतापुर / मिश्रिख ब्लाक की ग्राम पंचायतों में विकास कार्य के नाम पर फर्जी कागजी कार्य दिखाकर जिम्मेदारों द्वारा धन हड़पो अभियान चलाया जा रहा है प्रशासन उदासीन बना हुआ है ग्रामीण परेशानियां झेल रहे हैं और कार्य के लिए निकाली गई धनराशि पूरी तरह डकार ली गई है ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला मिश्रिख ब्लाक की ग्राम पंचायत जशरथपुर के मुख्य गांव का ही प्रकाश में आया है जहां प्रधान जी स्वयं निवास करते हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार जशरथपुर गांव में महावीर के मकान से तौले के मकान तक इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण कार्य के नाम पर कार्य आईडी नंबर 4295 8956 के माध्यम से अन्नपूर्णा ट्रेडर्स ,मातेश्वरी ब्रिक फील्ड और सिंह ट्रेडर्स व गोविंद के खाते में 2 लाख 37 हजार 360 रुपए का भुगतान करके धनराशि बंदर बांट कर ली गई है जबकि गांव की यह गली आज भी जस की तस पड़ी हुई है घरों का और बरसाती पानी मार्ग पर ही भरा रहता है बेहद खराब स्थिति तो बरसात के दिनों में हो जाती है लोगों का राह निकलना ही दुश्वार हो जाता है इस मार्ग के अगल-बगल रहने वालों लोगों ने रास्ता दुरुस्त और पानी निकास के लिए कई बार शिकायतें भी कर चुके हैं लेकिन उनकी फरियाद नक्कारखाने में तूती की तरह गायब होकर रह जाती है ब्लॉक कार्यालय से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर यह गांव विकास की बाट जोह रहा है लेकिन दूषित नीतियों के चलते जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं ध्यान।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ramu मैं एक समाचार रिपोर्टर हूँ जो समाचार को तलाशता है, लिखता है और उसे समझाता है। मेरा मकसद लोगों को सही जानकारी देना है ताकि वे समय से पहले जान सकें कि क्या हो रहा है और उसका क्या महत्व है। मैं सभी विषयों पर लिखता हूँ, लेकिन मेरा विशेष ध्यान राजनीति, सामाजिक विषय और आर्थिक मुद्दों पर होता है। मेरे लेखों का लक्ष्य समाज को जागरूक करना है और सही जानकारी देना है।