बुजुर्ग माँ की जमीन को लिखवाना चाहता है बड़ा भाई छोटे भाई ने दर्ज कराई आपत्ति।
रामू राजवंशी
मिश्रिख सीतापुर / तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मछरेहटा थाना क्षेत्र के राठौरपुर निवासी रत्नेश विश्वकर्मा पुत्र श्रीराम ने मिश्रिख तहसील के उपनिबंधक कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराकर अपने बड़े भाई पर 70 वर्षीय बुजुर्ग माँ की जमीन लिखवाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी माँ फूलमती जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है। काफी बुजुर्ग होने के कारण उनका मानसिंक संतुलन भी ठीक नही रहता है। जिसका इलाज भी चल रहा है। शिकायत कर्ता का आरोप है।कि उसका बड़ा भाई व भाभी मिलकर मकान और जमीन का बैनामा प्रार्थी की माता को बहला फुसलाकर करा लेना चाहते है।पीड़ित ने कहा मेरा भाई ही मेरे खिलाफ षडयंत्र कर रहा है यदि मेरी सारी संपत्ति वह लिखवा लेगा तो हम बीवी बच्चे समेत बेघर हो जाएंगे ऐसे में हमारे पास आत्महत्या करने के सिवा कोई रास्ता नहीं है।
What's Your Reaction?