जिम्मेदारों ने कागजों पर करा दिया मार्ग निर्माण लाखों रुपए निकाल कर कर लिया बंदर बाँट

रामू राजवंशी

Feb 24, 2024 - 11:18
 0  112
जिम्मेदारों ने कागजों पर करा दिया मार्ग निर्माण लाखों रुपए निकाल कर कर लिया बंदर बाँट
मिश्रिख ब्लाक
जिम्मेदारों ने कागजों पर करा दिया मार्ग निर्माण लाखों रुपए निकाल कर कर लिया बंदर बाँट

मिश्रिख सीतापुर / विकास क्षेत्र में कागजों पर विकास और नाली सड़क खड़न्जा निर्माण के नाम पर अवमुक्त सरकारी धनराशि को हड़प करने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है कागजों पर तो कार्य पूर्ण होकर वर्षों पहले भुगतान हो चुका है लेकिन कार्य मौके से पूरी तरह नदारत है उपरोक्त विषय में ताजा तरीन चौंकाने वाला मामला विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत जशरथपुर के मजरा नई बस्ती का प्रकाश में आया है जहां ओमकार के मकान से प्रमोद के मकान तक नाली, मिट्टी पठान और सोलिंग कार्य की आईडी नंबर 4295 3971 के माध्यम से वर्ष 20-21 में कागजों पर पूरा होकर चार बिलों के माध्यम से क्रमशः मातेश्वरी ब्रिक फील्ड के खाते में 24 /12 /20 को 1,29150 रुपये, दुर्गेश कुमार मिश्रा के खाते में 71025 रुपए दिनांक 24 /12 /20 को तथा महेंद्र के खाते में 66068 रुपए भी 24/ 12 /20 को तथा सिंह ट्रेडर्स के खाते में 29 793 रुपए 24 /12/ 20 को सरकारी मद से भुगतान किया जा चुका है लेकिन 3 वर्ष गुजर जाने के बाद भी उक्त मार्ग जस तस पड़ा हुआ है इस मार्ग के अगल-बगल रहने वाले लोगों ने बताया कि अभी एक माह पहले इस रास्ते पर जो प्रमोद के मकान के पीछे की दीवार तक है पर ग्राम पंचायत से कुछ मिट्टी डलवाई गई थी फिर भी मार्ग अभी तक ऊबड़ - खाबड ही है नाली और खड़न्जा का कहीं पता नहीं है फिर भी इस कार्य निर्माण के नाम पर 2,32136 रुपए वर्ष 2020-21 में ही संबंधित जिम्मेदारों की जेब के हवाले हो चुका है इस तरह से मिश्रिख विकास क्षेत्र में हो रहा है गाँवो का विकास। मामले में जांच का बिंदु तो यह है कि कागजों पर किसने कराया मार्ग का निर्माण और किसने किया उसका निरीक्षण किसने की कार्य की एमबी जिला प्रशासन अगर गंभीरता से इस कागजी कार्य की जांच करा ले तो सारी पोल पट्टी तो खुलकर सामने आएगी ही वही इसके सभी जिम्मेदार हमाम में नंगे ही नजर आएंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ramu मैं एक समाचार रिपोर्टर हूँ जो समाचार को तलाशता है, लिखता है और उसे समझाता है। मेरा मकसद लोगों को सही जानकारी देना है ताकि वे समय से पहले जान सकें कि क्या हो रहा है और उसका क्या महत्व है। मैं सभी विषयों पर लिखता हूँ, लेकिन मेरा विशेष ध्यान राजनीति, सामाजिक विषय और आर्थिक मुद्दों पर होता है। मेरे लेखों का लक्ष्य समाज को जागरूक करना है और सही जानकारी देना है।