नरसिंघौली ग्राम पंचायत में नल मरम्मत और रीबोर के नाम पर निकाले गए 5 लाख 38 हजार 840 रुपये फिर भी नही हो पायी मरम्मत।
नरसिंघौली ग्राम पंचायत में नल मरम्मत और रीबोर के नाम पर निकाले गए 5 लाख 38 हजार 840 रुपये फिर भी नही हो पायी मरम्मत।
मिश्रिख सीतापुर / मिश्रिख ब्लाक की ग्राम पंचायतों में हैंडपंप रीबोर और मरम्मत के नाम पर प्रधान सहित संबंधित जिम्मेदारों द्वारा खेल-खेल कर सरकारी धनराशि को जमकर चूना लगाते हुए जहां जेब के हवाले किया जा रहा है वही लिखा पढ़ी में सर से बड़ी आंख वाली कहावत खुले आम चरितार्थ की जा रही है उपरोक्त अभिकथन के पक्ष में चौंकाने वाला मामला मिश्रिख ब्लाक की ग्राम पंचायत नरसिंघौली का प्रकाश में आया है जहां सरकारी लिखा पड़ी और प्रस्तुत किए गए बिलों के आधार पर बीते 3 वर्षों में सवा 5 लाख से अधिक रुपए का धन हैंडपंप रीबोर और मरम्मत के मद में खर्च कर दिया गया जब आम जनता के गले के नीचे नहीं उतर पा रही है यह बात तो फिर निरीक्षण कर्ता और संबंधित जिम्मेदारों ने इसे पचाकर कैसे कर लिया हजम। उपरोक्त सनसनीखेज मामले में हैंडपंप रीबोर और मरम्मत के नाम पर बीते वर्ष दिसंबर माह से खेल शुरू हुआ 1 लाख 20 हजार 400 रुपये फिर वर्ष 21 - 22 में 1 लाख 95 हजार रुपए फिर वर्ष 22-23 में 1 लाख 18 हजार 440 रुपए फिर 1 लाख 5 हजार रुपये हैंडपंप रीबोर और मरम्मत के नाम पर खर्च कर दिए गए इस तरह ग्राम पंचायत नरसिघौली में बीते 3 वर्षों के दौरान कुल 5 लाख 38 हजार 840 रुपये सरकारी मद में खर्च दिखाकर सर से बड़ी आंख बना दी गई आखिरकार ग्राम पंचायत के मजरा बरगदिया , सीपतपुर, किशुनपुर आदि गांवों में पहले से कितने इंडियामार्का हैंडपंप लगे हुए हैं और कितनों की करा दी गई मरम्मत ग्रामीण बताते हैं कि नरसिंघौली ग्राम पंचायत के ही एक मजरा धर्मापुर में ही वर्तमान में 2 से अधिक सरकारी हैंड पंप खराब पड़े हुए हैं जबकि इसी तरह गांव सभा के अन्य मज़रो में भी हैंडपंप की खराब पड़े होने की बात बताई जा रही है सरकारी धन को इस तरह चूना लगाए जाने वाले इस मामले की जिला प्रशासन अगर मिश्रिख ब्लाक की सभी ग्राम पंचायतों में हैंडपंप मरम्मत और रीबोर की अगर गंभीरता से जांच करा ले तो इस मद में जिम्मेदारों द्वारा खेले जा रहे बड़े खेल का खुलासा हो सकता है।
What's Your Reaction?