बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर हिंदुओं की सुरक्षा की उठाई मांग
रामू राजवंशी
मिश्रिख सीतापुर / राजा टोडरमल स्मारक समिति राजस्व सुरक्षा सेवा दल के पदाधिकारियों के द्वारा राजा टोडरमल पार्क में इकट्ठे होकर संस्थापक /अध्यक्ष संजयपुरी के नेतृत्व में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री यूनुस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष संजयपुरी ने बताया बांग्लादेश हमारे भारत का ही हिस्सा है ,जो अपनी बर्बरता पर उतर आया है,बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है। अगर वहां के प्रधानमंत्री यूनुस के द्वारा हिंदुओं के ऊपर अत्याचार ना रोका गया तो राजा टोडरमल स्मारक समिति के पदाधिकारी बांग्लादेश के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला अध्यक्ष /एडवोकेट शिवनाथ मिश्रा ने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ दुर्व्यवहार जैसी घटनाएं की जा रही हैं,महिलाओ के साथ भी दुर्व्यवहार किया जा रहा है,जो बहुत ही घोर निंदनीय है। भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ,गृहमंत्री अमित शाह जी ,अमेरिका के राष्ट्रपति व अंतर्राष्ट्रीय नेताओं से राजा टोडरमल समिति संस्था मांग करती है,बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा की जाय,हिंदुओं के ऊपर अत्याचार बंद किया जाए । महिला प्रभारी नगर/ एडवोकेट नीलम गोड ने कहा बांग्लादेश में हिंदूओ की रक्षा की जानी चाहिए, जो अत्याचार हो है हिंदुओं के घर जलाए जा रहे ,जबरन धर्म परिवर्तन को रोका जाए, नौकरी, पेशा कर रहे हिंदुओ से जबरन इस्तीफा लिया जा रहा है ,उसे रोका जाए, टोडरमल संस्था की राष्ट्रीय महामंत्री प्रीती पुरी ने कहा बांग्लादेश में जो हिंदुओं के ऊपर अत्याचार उत्पीड़न किया जा रहा है उसे बंद किया जाए ,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करती हूं , बांग्लादेश के प्रधानमंत्री को सत्ता से बाहर करें, जिससे विश्व में शांति व्यवस्था बनी रहे। इस मौके पर भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन संस्थापक अध्यक्ष जागेश्वर वर्मा, वेलफेयर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष/मीडिया प्रभारी सन्तोष कुमार राव, नगर प्रभारी खिलाड़ी शाह, पिछड़ा वर्ग महिला प्रभारी नगर इंदू रानी, महिला नगर प्रभारी/ एडवोकेट नीलम गोड, मंजू देवी ,छाया देवी,एडवोकेट रामकुमार पाण्डेय, एडवोकेट अरुण कुमार राज ,अवधेश प्रताप सिंह स्टेट लीडर ,सुशील तिवारी, राजीव शुक्ला,संजीव टंडन,अंकित जायसवाल,जितेंद्र कुमार, अकलीम शाह,मिथिलेश कुमार ,रामनरेश , पिंकू लाल ,छोटे लाल सहित तमाम पदाधिकारी व गण मान्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?