सरकारी कार्य में बाधा डाल रहे दबंग अधिकारी भी हुए नतमस्तक।
रामू राजवंशी
मिश्रिख सीतापुर / उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा आम जन की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश मिश्रिख तहसील क्षेत्र में हवा हवाई साबित होता दिखाई दे रहा है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भिठौली के एक मजरा सेमरा का प्रकाश में आया है जहां पर सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले दबंगों के आगे तहसील प्रशासन और ब्लॉक के अधिकारियों ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। या फिर दबंगों से सांठ-गांठ या उनकी अच्छी खासी पहुंच के आगे अधिकारी नतमस्तक हो चुके हैं जानकारी के मुताबिक सेमरा गांव निवासी मुरली राठौर पुत्र महेश प्रसाद , विनोद कुमार , अवध कुमार रामकिशोर , कपिल कुमार , राम स्वरूप , राजेश ,विपिन आदि लोगों ने अपने संयुक्त हस्ताक्षरों से बीते 12/08/24 को जिलाधिकारी को शिकायती शपथ पत्र देने के साथ ही नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ( गुरु )को शिकायती पत्र देकर यह आरोप लगाया था कि गांव के मुख्य मार्ग पर काफी दिनों से गंदे पानी का जल भराव होने के कारण स्कूली बच्चों , बुजुर्गों आदि सभी राहगीरों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई लोग इसमें गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं जिससे गांव में संक्रामक बीमारियां भी फैल रही हैं और गाँव के कई लोग बीमारी का शिकार भी हो चुके हैं जिसको संज्ञान में लेकर प्रशासन ने नाली बनाने के निर्देश दिए थे ग्राम प्रधान के द्वारा नाली निर्माण कराया जा रहा है उपरोक्त सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले बसंतू , जगरूप , सतीश पर आरोप लगाते हुए उपरोक्त शिकायतकर्ताओं ने बीते 23 /08 /24 को उपजिला अधिकारी मिश्रिख को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि उपरोक्त दबंगों के द्वारा सरकारी नाली पाट कर उसपर मकान बना लिया है जिससे घरों और बरसाती पानी रोड पर बह रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से की लेकिन आज तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। प्रधान पति विपिन यादव सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने इस नाली निर्माण में बाधा डालने वाले लोगों पर कर्यवाही करते हुए नाली निर्माण कराये जाने की मांग की है। इस मामले में जब प्रधान प्रतिनिधि विपिन यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया मेरे द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा था जिसको खंड विकास अधिकारी ने फोन करके रुकवा दिया है। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी के सीयूजी नंबर पर फोन करके जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा गांव में गंदे जल भराव के कारण काफी गंदगी फैली हुई थी। जिसके लिए नाली निर्माण कराया जा रहा है मेरे द्वारा निर्माण को नहीं रोका गया है गांव के कुछ अराजक तत्वों के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डाला जा रहा है।
What's Your Reaction?