मेधावी छात्र-छात्राओं को जिला मौर्य कल्याण समिति ने किया सम्मानित

रामू राजवंशी

May 28, 2024 - 15:00
 0  17
मेधावी छात्र-छात्राओं को जिला मौर्य कल्याण समिति ने किया सम्मानित
मेधावी छात्र छात्राएं

सीतापुर/जिला मौर्य कल्याण समिति सीतापुर के तत्वाधान में महात्मा बुद्ध की जयंती तथा मेधावी छात्र सम्मान समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन का आयोजन मौर्य लॉन हरदोई रोड, रमपुरवा सीतापुर में आयोजित किया गया। राष्ट्र को सफल व समृद्ध बनाने हेतु भगवान तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाओं के योगदान पर चर्चा करते हुए हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं जिन्होंने इस वर्ष 70% से ऊपर उत्तीर्ण किया है। 98 छात्र-छात्राओं को राज्य विधिक परिषद उत्तर प्रदेश के निवर्तमान अध्यक्ष व सदस्य पीo आरo मौर्य ने सम्मानित किया ।सीतापुर में कशिश मौर्य व पलक मौर्या ने इंटरमीडिएट में उत्तर प्रदेश में दूसरा व चौथा स्थान अर्जित किया है तथा अंशी मौर्य हाई स्कूल में उत्तर प्रदेश में सातवां स्थान अर्जित किया है ।प्रमाण पत्र ,स्मृति चिन्ह तथा माला देकर सम्मानित करने का कार्य जिला मौर्य कल्याण समिति ने किया है ।निश्चित रूप से बुद्ध जयंती के अवसर पर इन बच्चों को आगे की शिक्षा के लिए अनावृत प्रयास करना चाहिए ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विष्णु कुमार मौर्य अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि आज मुझे खुशी हो रही है कि भगवान बुद्ध की जयंती पर भगवान बुद्ध की शिक्षाओं के योगदान पर बुद्ध की शिक्षाओं से मेधावी छात्राओं को प्रेरणा मिलती है मुझे 98 छात्र को सम्मानित करने का सौभाग्य मिला है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए समिति के महासचिव अधिवक्ता दिनेश मौर्य ने कहा कि सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य ,सम्राट अशोक महान तथा महात्मा बुद्ध की जयंती पर प्रत्येक वर्ष की भांति मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जा रहा है और जनपद सीतापुर में बच्चों की संख्या निरंतर बढ़ रही है या बहुत ही खुशी की बात है ।कार्यक्रम में सोनू बनारसी ,सोनिया उपाध्याय के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है जिसे लोगों ने खूब सराहा देर रात में कवि सम्मेलन का आयोजन साहित्य भूषण कमलेश मौर्य मृदु के साथ-साथ बरेली से सीमा मौर्य शैली ,लखनऊ से कृष्ण कुमार मौर्य शरण ,अनीता मौर्या नवजात, डॉक्टर अर्चना मौर्य सलिला , उन्नाव से सूर्यकांत मौर्य, प्रतापगढ़ से विवेक कुमार कुशवाहा, हरदोई से स्वाति कुशवाहा, बाराबंकी से ख्याति शिल्पी मौर्य तथा बिस्वा से हरिशंकर मौर्य, पंकज मौर्या कुशल इसके साथ-साथ 20 समाज सेविया को सम्मानित करने का कार्य जिला मौर्य कल्याण समिति ने किया जिन्हें वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया ।संबोधित करने वालों में प्रमुख समिति के उपाध्यक्ष लल्ला मौर्य ,तरुण कुशवाहा, निर्दोष शास्त्री, लोकनाथ मौर्य, कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार मौर्य, अधिवक्ता विवेक कुमार मौर्य ,अधिवक्ता सुरेश कुमार मौर्य, अधिवक्ता राजीव मौर्या तथा सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ramu मैं एक समाचार रिपोर्टर हूँ जो समाचार को तलाशता है, लिखता है और उसे समझाता है। मेरा मकसद लोगों को सही जानकारी देना है ताकि वे समय से पहले जान सकें कि क्या हो रहा है और उसका क्या महत्व है। मैं सभी विषयों पर लिखता हूँ, लेकिन मेरा विशेष ध्यान राजनीति, सामाजिक विषय और आर्थिक मुद्दों पर होता है। मेरे लेखों का लक्ष्य समाज को जागरूक करना है और सही जानकारी देना है।