ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की मनाई गई 37 वीं पुण्यतिथि ।

रामू राजवंशी

May 28, 2024 - 09:31
 0  22
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की मनाई गई 37 वीं पुण्यतिथि ।

मिश्रिख सीतापुर / मिश्रिख कस्बे के मेला मैदान में स्थित विद्यजेन्द्र गेस्ट हाउस में आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई सीतापुर के जिलाध्यक्ष सुदीप मिश्रा व संरक्षक राजेश मिश्रा की अध्यक्षता में एसोशिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की 37 वीं पुण्य तिथि मनाई गई । आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सहित जनपद केi पत्रकारों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके पुष्पांजलि अर्पित की । और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया । इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुदीप मिश्रा ने कहा कि स्वर्गीय बाबू बालेश्र्वर लाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारों की विषम परिस्थितियों को देखकर एक लड़ाई लड़ने का अभियान शुरू किया था । उन्होंने सभी पत्रकारों को एक मंच पर लाने के लिए 1982 में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की स्थापना की थी । उस समय विचारों का आदान प्रदान करने का कोई माध्यम नहीं था। ऐसे में उन्होंने पोस्ट कार्ड के माध्यम से पत्रकारों को जोड़ने का काम किया था । इस मौके पर संगठन संरक्षक राजेश मिश्र ने कहा कि देश में करीब 80 प्रतिशत जनता ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है । इस लिए ग्रामीण पत्रकार सबसे अहम हिस्सा है । बाबू जी के अथक प्रयास से तैयार मंच आज प्रदेश के सभी जनपदों में अपना परचम लहरा रहा है । संगठन को सदैव आगे बढ़ाने तथा निष्पक्ष भाव से अपनी लेखनी द्वारा समाज की सेवा करना ही स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डा. रजनीश मिश्र ने मंच का संचालन किया तथा अपने विचार रखे । वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रख्यात कवि जगजीवन मिश्र ने कविताओ के माध्यम से संस्थापक को श्रध्दा सुमन अर्पित किए । अधिवक्ता एवं कवि विनीत तिवारी ने अपनी कविता के माध्यम से नमन किया । वरिष्ठ पत्रकार सुनील आनंद के साथ सभी पत्रकारों ने अपने अपने बिचार रखे । और संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया । इस अवसर पर सूरज शुक्ला , श्यामा कुमार मौर्य , ज्ञानेन्द्र मौर्य , राममिलन मौर्य , अजीमुद्दीन अहमद , दीपू बाजपेई , श्यामू कुमार , संजय दीक्षित , धर्मेन्द्र विश्वकर्मा , रामू राजवंशी , रविशंकर , ऋषी मिश्रा , सैय्यद जावेद कासिम , , आदि सीतापुर जनपद इकाई के पत्रकार उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ramu मैं एक समाचार रिपोर्टर हूँ जो समाचार को तलाशता है, लिखता है और उसे समझाता है। मेरा मकसद लोगों को सही जानकारी देना है ताकि वे समय से पहले जान सकें कि क्या हो रहा है और उसका क्या महत्व है। मैं सभी विषयों पर लिखता हूँ, लेकिन मेरा विशेष ध्यान राजनीति, सामाजिक विषय और आर्थिक मुद्दों पर होता है। मेरे लेखों का लक्ष्य समाज को जागरूक करना है और सही जानकारी देना है।