अब राशन कॉर्ड धारकों को हर यूनिट का कराना होगा ई - केवाईसी काटा जायेगा मृतक ,अपात्र यूनिटो का नाम।

रामू राजवंशी

Jun 7, 2024 - 19:11
 0  61
अब राशन कॉर्ड धारकों को हर यूनिट का कराना होगा ई - केवाईसी काटा जायेगा मृतक ,अपात्र यूनिटो का नाम।
मीटिंग करते अधिकारी कर्मचारी

मिश्रिख सीतापुर / अब राशन कार्ड धारकों को हर यूनिट का ई-पास मशीन के माध्यम से ई केवाईसी कराना होगा अनिवार्य मृतक , फर्जी , अपात्र यूनिटों का राशन कार्ड से हटाया जाएगा नाम आपको बता दें कि आज भी पात्र लाभार्थी अपना राशन कार्ड बनवाने और कार्ड पर यूनिट बढ़वाने के लिए लगातार खाद्य विभाग के चक्कर लगा रहे हैं और साथ ही उच्च अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं जिसके बाद भी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है दूसरी तरफ जिले में राशन कार्ड का कोटा पूरा होने के कारण कर्मचारी भी लाभार्थियों को आश्वासन देते- देते दे थक चुके हैं जिसको देखते हुए आज मिश्रिख तहसील सभागार में उपजिला अधिकारी मिश्रिख पूर्ति निरीक्षक नितेश मिश्र, पूर्ति निरीक्षक आलोक सिंह एवं पूर्ति लिपिक सूर्य प्रकाश व ब्लॉक इंजीनियर आसाराम ,अनूप , अभिषेक की उपस्थिति में समस्त कोटेदारों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी से यह अपील की गई कि हर हाल में 30 जून तक ई - पास मशीन के माध्यम से ई- केवाईसी कराना अनिवार्य होगा जिससे यह मृतक,फर्जी अपात्र यूनिटों की पहचान करके उनको हटाया जा सके और पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड का लाभ मिल सके उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में किसी भी उचित दर दुकान पर अपना ई -केवाईसी करा सकते हैं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ramu मैं एक समाचार रिपोर्टर हूँ जो समाचार को तलाशता है, लिखता है और उसे समझाता है। मेरा मकसद लोगों को सही जानकारी देना है ताकि वे समय से पहले जान सकें कि क्या हो रहा है और उसका क्या महत्व है। मैं सभी विषयों पर लिखता हूँ, लेकिन मेरा विशेष ध्यान राजनीति, सामाजिक विषय और आर्थिक मुद्दों पर होता है। मेरे लेखों का लक्ष्य समाज को जागरूक करना है और सही जानकारी देना है।