एक्सपर्ट कंप्यूटर इंस्टीट्यूट ने सफल छात्र छात्राओं को वितरण किए एडीसीएन के सर्टिफिकेट
रामू राजवंशी
मिश्रिख/ सीतापुर- मिश्रिख क्षेत्र के काशवी गेस्ट हाउस में एक्सपर्ट कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के तत्वाधान में रविवार को प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को एडीसीएन के प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिश्रिख नपाप प्रतिनिधि चैयरमैन बबलू सिंह रहे l उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज टेक्नोलोजी का युग है और दुनिया डिजिटल क्रांति के दौर से गुज़र रही है। इसलिए कंप्यूटर शिक्षा आज सिर्फ जरूरत नहीं है ये अनिवार्य हो गया है। एक्सपर्ट कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर आर एम मौर्य ने बताया कि कार्यक्रम में वार्षिक डीसीए, एडीसीए तथा टाइपिंग में पास प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 350 छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरण किया गया l मौके पर प्रधान लोकनाथ मौर्य,सेंटर हेड अभिषेक शुक्ला,महेंद्र मौर्य, आर जे सिद्धार्थ,अमित मौर्य, आलोक मौर्य, रावेंद्र यादव,विमल यादव, लक्ष्मी मैम,कपिल मौर्य,लकी तिवारी,गौरव त्रिवेदी,अमित मोहन शुक्ला,अंकित वर्मा, प्रत्यूष पाल,गया प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे
What's Your Reaction?