नगर पालिका परिषद से निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी ने सभी दलों को परास्त कर बनी चेयरमैन।

May 14, 2023 - 07:46
May 14, 2023 - 07:46
 0  54
नगर पालिका परिषद से निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी ने सभी दलों को परास्त कर बनी चेयरमैन।
निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी

मिश्रिख में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नहीं चला जादू निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी सभी दलों को परास्त कर बनी चेयरमैन 

सीतापुर / आज सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गई थी आपको बता दें नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य में 4 मई को हुए मतदान में मतदाताओं ने सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में बंद कर दिया था । जिसका आज मत पेटियां खुलने के साथ ही फैसला हो गया है । नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य चेयरमैन पद हेतु भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी सुमन भार्गव , सपा प्रत्यासी सुनीता देवी , बीएसपी से कुंती देवी मैदान में उतरी थी । परंतु यहां की जनता ने सभी पार्टियों के उम्मीदवारों को नकार कर निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी को पूर्ण बहुमत देकर ताजपोशी कर दी है । वही भाजपा प्रत्यासी सुमन भार्गव ने 4109 मत प्राप्त किए, वही सपा की सुनीता देवी ने 2052 मत प्राप्त किए और निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी ने 4381 मत प्राप्त करके भाजपा प्रत्याशी सुमन भार्गव को 272 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की है । वहीं मिश्रित से सभासद उम्मीदवारों में वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय प्रत्याशी कीर्ती , 2 से जैनेंद्र कुमार , 3 से श्याम किशोर , 4 से अंबिका मिश्रा , 5 से अरुणा देवी , वार्ड 6 से बीजेपी की अनीता देवी , 7 से निर्दलीय जगदीश , 8 से बीजेपी के विजय कुमार , 9 से निर्दलीय विनोद कुमार , 10 से निर्दली ऋषभ वर्मा , 11 से नीतू , 12 से रौनक कुमार , 13 से अब्दुल जब्बार , 14 से अनीस , 15 से कमाल अहमद , 16 से बीजेपी की गीता देवी , 17 से बीजेपी के ऋषि कुमार , 18 से बीजेपी के आशीष , 19 से निर्दली सहान , 20 से मंजूर आलम , 21 से बीजेपी की शशीबाला , 22 से बीजेपी की मधू , 23 से निर्दलीय प्रशांत वैष्य , 24 से बीजेपी के रुद्रदेव , 25 से बीजेपी के दीपनारायण , विजई घोषित हुए है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ramu मैं एक समाचार रिपोर्टर हूँ जो समाचार को तलाशता है, लिखता है और उसे समझाता है। मेरा मकसद लोगों को सही जानकारी देना है ताकि वे समय से पहले जान सकें कि क्या हो रहा है और उसका क्या महत्व है। मैं सभी विषयों पर लिखता हूँ, लेकिन मेरा विशेष ध्यान राजनीति, सामाजिक विषय और आर्थिक मुद्दों पर होता है। मेरे लेखों का लक्ष्य समाज को जागरूक करना है और सही जानकारी देना है।