ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की मनाई गई 37 वीं पुण्यतिथि ।
रामू राजवंशी
मिश्रिख सीतापुर / मिश्रिख कस्बे के मेला मैदान में स्थित विद्यजेन्द्र गेस्ट हाउस में आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई सीतापुर के जिलाध्यक्ष सुदीप मिश्रा व संरक्षक राजेश मिश्रा की अध्यक्षता में एसोशिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की 37 वीं पुण्य तिथि मनाई गई । आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सहित जनपद केi पत्रकारों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके पुष्पांजलि अर्पित की । और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया । इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुदीप मिश्रा ने कहा कि स्वर्गीय बाबू बालेश्र्वर लाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारों की विषम परिस्थितियों को देखकर एक लड़ाई लड़ने का अभियान शुरू किया था । उन्होंने सभी पत्रकारों को एक मंच पर लाने के लिए 1982 में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की स्थापना की थी । उस समय विचारों का आदान प्रदान करने का कोई माध्यम नहीं था। ऐसे में उन्होंने पोस्ट कार्ड के माध्यम से पत्रकारों को जोड़ने का काम किया था । इस मौके पर संगठन संरक्षक राजेश मिश्र ने कहा कि देश में करीब 80 प्रतिशत जनता ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है । इस लिए ग्रामीण पत्रकार सबसे अहम हिस्सा है । बाबू जी के अथक प्रयास से तैयार मंच आज प्रदेश के सभी जनपदों में अपना परचम लहरा रहा है । संगठन को सदैव आगे बढ़ाने तथा निष्पक्ष भाव से अपनी लेखनी द्वारा समाज की सेवा करना ही स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डा. रजनीश मिश्र ने मंच का संचालन किया तथा अपने विचार रखे । वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रख्यात कवि जगजीवन मिश्र ने कविताओ के माध्यम से संस्थापक को श्रध्दा सुमन अर्पित किए । अधिवक्ता एवं कवि विनीत तिवारी ने अपनी कविता के माध्यम से नमन किया । वरिष्ठ पत्रकार सुनील आनंद के साथ सभी पत्रकारों ने अपने अपने बिचार रखे । और संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया । इस अवसर पर सूरज शुक्ला , श्यामा कुमार मौर्य , ज्ञानेन्द्र मौर्य , राममिलन मौर्य , अजीमुद्दीन अहमद , दीपू बाजपेई , श्यामू कुमार , संजय दीक्षित , धर्मेन्द्र विश्वकर्मा , रामू राजवंशी , रविशंकर , ऋषी मिश्रा , सैय्यद जावेद कासिम , , आदि सीतापुर जनपद इकाई के पत्रकार उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?